टीम इंडिया के पावर हिटर शिवम दुबे की बैटिंग पोजीशन को लेकर कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। दुबे को लगातार अलग-अलग नंबरों (कभी 3, कभी 5, तो कभी 7) पर भेजा जा रहा है, जिससे वह लय नहीं पकड़ पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया। इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें एडम ज़ैंपा पर लगाया गया 117 मीटर का लंबा छक्का भी शामिल था। यह छक्का इतना जोरदार था कि गेंद गुम हो गई और मैच रोकना पड़ा। इसके बावजूद, हाल ही के एक मैच में हर्षित राणा को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। इस फैसले पर पूर्व ओपनर सद्गोपन रमेश ने तीखी आलोचना करते हुए कहा, “जो अच्छा खाना बनाता है उसे ड्राइवर नहीं बनाया जा सकता।” आंकड़े बताते हैं कि दुबे का स्ट्राइक रेट नंबर 4 पर (158) और नंबर 3 पर (139.65) बेहतर रहा है, फिर भी उनकी जगह तय नहीं की जा रही है।
टीम इंडिया के पावर हिटर शिवम दुबे की बैटिंग पोजीशन को लेकर कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। दुबे को लगातार अलग-अलग नंबरों (कभी 3, कभी 5, तो कभी 7) पर भेजा जा रहा है, जिससे वह लय नहीं पकड़ पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया। इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए, जिसमें एडम ज़ैंपा पर लगाया गया 117 मीटर का लंबा छक्का भी शामिल था। यह छक्का इतना जोरदार था कि गेंद गुम हो गई और मैच रोकना पड़ा। इसके बावजूद, हाल ही के एक मैच में हर्षित राणा को उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। इस फैसले पर पूर्व ओपनर सद्गोपन रमेश ने तीखी आलोचना करते हुए कहा, “जो अच्छा खाना बनाता है उसे ड्राइवर नहीं बनाया जा सकता।” आंकड़े बताते हैं कि दुबे का स्ट्राइक रेट नंबर 4 पर (158) और नंबर 3 पर (139.65) बेहतर रहा है, फिर भी उनकी जगह तय नहीं की जा रही है।






