लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इसी बीच चर्चा में भाग लेते हुए जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बयान पर सत्तापक्ष की तरफ से करारा जवाब दिया। उन्होंने गौरव गोगोई को देशभक्ति और आतंकवाद के मुद्दे पर जवाब देते हुए कई सवाल दाग दिए। ललन सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई ने सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि वो सिर्फ आंकड़ों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान आतंकवाद के बढ़ने पर जोर देते हुए बताया कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए शासनकाल में आतंकवाद ने पनाह ली। इस अवधि में आतंकी हमलों में 615 लोगों की मौत और 2,006 लोग घायल हुए।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इसी बीच चर्चा में भाग लेते हुए जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बयान पर सत्तापक्ष की तरफ से करारा जवाब दिया। उन्होंने गौरव गोगोई को देशभक्ति और आतंकवाद के मुद्दे पर जवाब देते हुए कई सवाल दाग दिए। ललन सिंह ने कहा कि गौरव गोगोई ने सेना की वीरता, शौर्य और पराक्रम पर एक भी शब्द नहीं कहा, जबकि वो सिर्फ आंकड़ों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान आतंकवाद के बढ़ने पर जोर देते हुए बताया कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए शासनकाल में आतंकवाद ने पनाह ली। इस अवधि में आतंकी हमलों में 615 लोगों की मौत और 2,006 लोग घायल हुए।






