Koffee With Karan 7 Promo Released Karan Johar Will Host In A Fun Way
‘कॉफी विद करण 7’ का प्रोमो हुआ रिलीज, करण जौहर मजेदार अंदाज में करेंगे होस्ट
मुंबई: 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan Season 7) का टीजर रिलीज होने के बाद मेकर्स ने शो का दमदार प्रोमो जारी किया है। प्रोमो को होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। कॉफ़ी विद करण एक लंबे समय तक चलने वाला सेलिब्रिटी टॉक शो है जिसमें बी-टाउन के सबसे चर्चित नामों और यहां तक कि कुछ दिलचस्प खेलों के साथ मजेदार बातचीत भी शामिल है। खास बात यह है कि इस बार, यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा, न कि इसके सामान्य होम स्टार वर्ल्ड पर। देखें 'कॉफी विद करण 7' का प्रोमो-