Khesari Lal Yadav Was Seen Romancing Sapna Chauhan And Rani In The Song Nachaniya Karan Watch Video
‘नचनिया कारन’ गाने में सपना चौहान और रानी के साथ रोमांस करते नजर आए खेसारी लाल यादव, देखें वीडियो
मुंबई : भोजपुरी (Bhojpuri) एक्टर (Actor) खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी गाना ‘नचनिया कारन’ (Nachaniya Karan) रिलीज हो चुका है। इस गाने में अभिनेता सपना चौहान और रानी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है। कृष्णकांत जी ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है और आर्या शर्मा ने इसे म्यूजिक दिया है। ये गाना टीम फिल्म्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक आठ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।