Kapil Sharma Will Be Seen In A Different Style In Zwigato The First Look Video Of The Film Is Strong
‘ज्विगाटो’ में अलग अंदाज में नजर आएंगे कपिल शर्मा, दमदार है फिल्म का फर्स्ट लुक वीडियो
मुंबई: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले काफी समय से अपनी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में कपिल के अलावा अभिनेत्री शाहाना गोस्वामी भी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ट्विटर हैंडल पर 'ज्विगाटो' का फर्स्ट लुक वीडियो रिलीज किया गया है। वीडियो में कपिल और शाहाना पति-पत्नी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। देखें फर्स्ट लुक वीडियो-