Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाणगंगा इलाके में स्थित एक बस्ती में दुखद घटना घटी। यहां कालिंदी गोल्ड सिटी के पास एक खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। टीआई गुर्जर ने बताया कि घटना के वक्त दोनों बच्चे अपने एक अन्य दोस्त के साथ खेल रहे थे। जब यह हादसा हुआ तो तीसरे बच्चे ने तुरंत अपने परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के चलते पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाणगंगा इलाके में स्थित एक बस्ती में दुखद घटना घटी। यहां कालिंदी गोल्ड सिटी के पास एक खेत में बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। टीआई गुर्जर ने बताया कि घटना के वक्त दोनों बच्चे अपने एक अन्य दोस्त के साथ खेल रहे थे। जब यह हादसा हुआ तो तीसरे बच्चे ने तुरंत अपने परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के चलते पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।






