राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार के द्वारा ले गए इस बिल के तमाम खामियों को गिराया, जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी मुसलमान की जमीनों पर कब्जा करके कुछ अमीर पूंजीपतियों के हाथों में सौंपना चाहती है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सरकार के द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धियों को दरकिनार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिन मतदाता वर्ग को खुश करने के लिए यह बिल लाई है, उन्हें इस बिल से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, लेकिन यह बात जरूर है कि इससे मुसलमान जरूर नाखुश होंगे। यह बिल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए पास कराया जा रहा है। इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार से इस बात की अपील की और कहा कि अगर सरकार सबका साथ.. सबका विकास का नारा लगाती रहती है तो इसे रत्ती भर चरितार्थ करने की भी कोशिश करें। इस दौरान उन्होंने कई शेर और कविताएं सुना कर सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश की।
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार के द्वारा ले गए इस बिल के तमाम खामियों को गिराया, जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी मुसलमान की जमीनों पर कब्जा करके कुछ अमीर पूंजीपतियों के हाथों में सौंपना चाहती है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सरकार के द्वारा गिनाई जा रही उपलब्धियों को दरकिनार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिन मतदाता वर्ग को खुश करने के लिए यह बिल लाई है, उन्हें इस बिल से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है, लेकिन यह बात जरूर है कि इससे मुसलमान जरूर नाखुश होंगे। यह बिल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए पास कराया जा रहा है। इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार से इस बात की अपील की और कहा कि अगर सरकार सबका साथ.. सबका विकास का नारा लगाती रहती है तो इसे रत्ती भर चरितार्थ करने की भी कोशिश करें। इस दौरान उन्होंने कई शेर और कविताएं सुना कर सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश की।