Parliament Session: संसद में बारामुला से सांसद शेख अब्दुल रशीद (इंजीनियर रशीद) ने उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करनाह, माछिल, गुरेज और उरी जैसे क्षेत्रों में 4G-5G तो दूर, साधारण फोन कनेक्टिविटी भी नहीं है। रशीद ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “आपने कहा सबको पत्र लिखा, लेकिन मैं तिहाड़ जेल का एमपी हूं, मुझे कोई लेटर नहीं मिला।” इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए स्वीकार किया कि दूरसंचार अब लग्जरी नहीं, बल्कि आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 100% 4G सैचुरेशन संकल्प के तहत पिछले एक साल में 25,000 टावर लगाए गए हैं। कश्मीर समेत शेष 12,000 टावरों का काम प्रगति पर है और अगले साल तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।
Parliament Session: संसद में बारामुला से सांसद शेख अब्दुल रशीद (इंजीनियर रशीद) ने उत्तर कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की बदहाल स्थिति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करनाह, माछिल, गुरेज और उरी जैसे क्षेत्रों में 4G-5G तो दूर, साधारण फोन कनेक्टिविटी भी नहीं है। रशीद ने मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “आपने कहा सबको पत्र लिखा, लेकिन मैं तिहाड़ जेल का एमपी हूं, मुझे कोई लेटर नहीं मिला।” इस पर केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए स्वीकार किया कि दूरसंचार अब लग्जरी नहीं, बल्कि आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 100% 4G सैचुरेशन संकल्प के तहत पिछले एक साल में 25,000 टावर लगाए गए हैं। कश्मीर समेत शेष 12,000 टावरों का काम प्रगति पर है और अगले साल तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है।






