ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हलमावर है और मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, “कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है। कांग्रेस हर वक्त इस्तीफा मांगती है, पर सिद्धारमैया से सवाल नहीं करती। केजरीवाल जेल में हैं, फिर भी साथ लड़ते हैं।” सीएम यादव ने कहा कि न्यायालय कहेगी हमारी सरकार उस पर अमल करेगी। हालांकि मामला बढ़ता देख मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस के मध्य प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए इस्तीफे की मांग की है।
ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था। यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर हलमावर है और मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि, “कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है। कांग्रेस हर वक्त इस्तीफा मांगती है, पर सिद्धारमैया से सवाल नहीं करती। केजरीवाल जेल में हैं, फिर भी साथ लड़ते हैं।” सीएम यादव ने कहा कि न्यायालय कहेगी हमारी सरकार उस पर अमल करेगी। हालांकि मामला बढ़ता देख मंत्री विजय शाह ने माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेस के मध्य प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए इस्तीफे की मांग की है।