पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार 33 प्रतिशत मुस्लिम वोट के लिए सेना का अपमान कर रही है। अग्निमित्रा पॉल ने ये आरोप बंगाल सरकार के उस संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए लगाए, जिसे ममता सरकार बंगाल विधानसभा में सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर लाने वाली है। भाजपा नेता ने कहा कि संकल्प पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का नाम ही नहीं है। यह सेना का अपमान है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र जानबूझकर नहीं किया गया, क्योंकि ममता बनर्जी मुसलमानों को खुश करने के लिए सेना का अपमान करने से भी पीछे नहीं हट रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके वापस न लेने को लेकर उन्होंने कहा, जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी, तब मुंबई 26/11 हमला हुआ था। उस समय ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री थीं, तब उन्होंने क्यों पाकिस्तान से बदला नहीं लिया था?
पश्चिम बंगाल की बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार 33 प्रतिशत मुस्लिम वोट के लिए सेना का अपमान कर रही है। अग्निमित्रा पॉल ने ये आरोप बंगाल सरकार के उस संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए लगाए, जिसे ममता सरकार बंगाल विधानसभा में सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर पर लाने वाली है। भाजपा नेता ने कहा कि संकल्प पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का नाम ही नहीं है। यह सेना का अपमान है। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र जानबूझकर नहीं किया गया, क्योंकि ममता बनर्जी मुसलमानों को खुश करने के लिए सेना का अपमान करने से भी पीछे नहीं हट रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके वापस न लेने को लेकर उन्होंने कहा, जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार थी, तब मुंबई 26/11 हमला हुआ था। उस समय ममता बनर्जी केंद्रीय मंत्री थीं, तब उन्होंने क्यों पाकिस्तान से बदला नहीं लिया था?