नागपुर शहर के रहने वाले सतपुरुष वानखेड़े एक ऐसे पक्षी प्रेमी हैं, जिन्हें प्यार से ‘नागपुर का बर्डमैन’ कहा जाता है। दो दशकों से भी ज़्यादा समय से वानखेड़े प्रसिद्ध अंबाझरी गार्डन में पक्षियों की तादात बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। वह उन्हें रोज़ाना अनाज और पानी देने के लिए हर सुबह ठीक साढ़े 7:30 बजे अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुंच जाया करते हैं। वानखेड़े का कहना है कि वे अपने पंख वाले दोस्तों से मिलने के लिए आते हैं। इनके मन में पशु-पक्षी व प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम है और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना के चलते अपना काम कर रहे हैं।
नागपुर शहर के रहने वाले सतपुरुष वानखेड़े एक ऐसे पक्षी प्रेमी हैं, जिन्हें प्यार से ‘नागपुर का बर्डमैन’ कहा जाता है। दो दशकों से भी ज़्यादा समय से वानखेड़े प्रसिद्ध अंबाझरी गार्डन में पक्षियों की तादात बढ़ाने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। वह उन्हें रोज़ाना अनाज और पानी देने के लिए हर सुबह ठीक साढ़े 7:30 बजे अनाज और पानी के कंटेनरों से भरे बैग लेकर पार्क में पहुंच जाया करते हैं। वानखेड़े का कहना है कि वे अपने पंख वाले दोस्तों से मिलने के लिए आते हैं। इनके मन में पशु-पक्षी व प्रकृति के प्रति अगाध प्रेम है और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना के चलते अपना काम कर रहे हैं।