Actress Vidisha Srivastavas Entry In Bhabiji Ghar Par Hai Anita Will Be Seen In The Role Of Sister In Law See Promo
‘भाबीजी घर पर है’ में हुई अभिनेत्री विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री, अनीता भाभी के किरदार में आएंगी नजर, देखें प्रोमो
मुंबई: 'भाबीजी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai) टीवी शो के कलाकार लगातार बदलाव के चलते चर्चा में बने हुए है। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने शो को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इसके बाद मेकर्स ने अब पॉपुलर एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Shrivastava) को अनीता भाभी के किरदार के लिए साइन किया है। इन सबके बीच, निर्माताओं ने हाल ही में भाबीजी घर पर है का एक नया प्रोमो साझा किया, जिसमें विदिशा श्रीवास्तव को अनीता भाभी के रूप में इंस्टाग्राम पर दिखाया गया है। प्रोमो में एक्ट्रेस पिंक साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि तिवारी जी उर्फ रोहिताश्व गौर को उनकी एंट्री और ग्लैमरस लुक के दीवाने होते हुए देखा जा सकता है। दूसरी ओर, आसिफ शेख और शुभांगी अत्रे भी प्रोमो का हिस्सा हैं। देखें प्रोमो-