पुलिस चौकी थाना पटेलनगर (सोर्स-सोशल मीडिया)
देहरादून: आईएसबीटी पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच अब एसआईटी करेगी। एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आईएसबीटी पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक नगर प्रमोद कुमार को इसका प्रभारी बनाया गया है।
एसआईटी ने दिल्ली से देहरादून जाने वाली बस, बीच में बस के रुकने वाले ढाबों और आईएसबीटी की फुटेज लेने के लिए सर्विलांस टीम को लगाया है। इसके साथ ही साक्ष्य को मजबूत करने के लिए एसआईटी जल्द ही आरोपियों की कस्टडी रिमांड ले सकती है। एसएसपी अजय सिंह ने एसआईटी में नियुक्त अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने और घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ प्रभावी और सुसंगत साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए हैं। इनके आधार पर कोर्ट में मजबूत पैरवी भी की जाए। एसएसपी प्रतिदिन एसआईटी की कार्यवाही की समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें:- ‘शर्म फिर भी मगर नहीं आती’, प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को लेकर टीएमसी सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कही घिनौनी बात
एसआईटी प्रभारी प्रमोद कुमार के अलावा टीम में क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर, प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर कमल कुमार, प्रभारी एसओजी नगर शंकर सिंह बिष्ट, थाना पटेलनगर की महिला उपनिरीक्षक ज्योति कन्याल, थाना कैंट की महिला उपनिरीक्षक विनीता चौहान और फील्ड यूनिट प्रभारी आशीष कुमार को शामिल किया गया है।
आईएसबीटी पर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आईएसबीटी पर मुरादाबाद की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया था। हालांकि यह घटना 12 अगस्त की रात की है। घटना के बाद पहले राजकीय बालिका गृह में काउंसलिंग की गई और उसमें सच्चाई सामने आने पर शनिवार को केस दर्ज किया गया।
आईएसबीटी पर जिस बस में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म हुआ था, उसे पुलिस ने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने रविवार को दिनभर बस की जांच की। पुलिस अब इसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:- बंगाल की घटना के बाद खुली स्वास्थ्य मंत्रालय की नींद, केन्द्रीय अस्पतालों में बढ़ेगी सिक्योरिटी