नैनीताल में पांच दुकानें जलीं
नैनीताल: उत्तराखंड में सैलानियों के सबसे पसंदीदा शहर नैनीताल में सोमवार रात भीषण अग्निकांड हो गया। नैनीताल के बाजार में एक दुकान में अचानक रात में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते उसने एक के बाद एक चार अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद पांचों दुकानों से तेज लपटें उठने लगीं। यही नहीं, मकान के ऊपर बने मकान भी लपटों की चपेट में आकर जल गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
घटना सोमवार देर शाम की है जब भवाली देवी मंदिर के पास एक दुकान से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। लोग को समझ पाते और उसे बुझाने का प्रयास करते यह तेजी से धधक उठी और देखते ही देखते लपटों ने भयानक रूप ले लिया। तेज लपटों ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। एक के बाद एक चार दुकानों से धुआं निकलना शुरू हो गया। दुकानों के ऊपरी मंजिल पर लोगोें की आग लगने की सूचना मिली तो वे भी जल्दी से घर के बाहर आ गए।
रात को भवाली देवी मंदिर के पास अचानक पांच दुकानें जलकर नष्ट हो गई। कारोबारियों की माने तो शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है। दुकानदारों की माने एक के बाद एक पांच दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। ऐसे में उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लपटों पर किसी तरह काबू पाया। इस दौरान दुकान के ऊपरी तल पर बने मकान भी चपेट में आ गए। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।