
युट्यूबर गिरफ्तार (कांसेप्ट फोटो सौ. सोशल मीडिया)
संभल : संभल में पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी को इंटरव्यू देने के लिए कथित तौर पर धमकाने के बाद सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कथित तौर पर स्थानीय सीओ अनुज कुमार चौधरी का इंटरव्यू लेने के नाम पर उन पर दबाव बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम का इस्तेमाल किया। मशकूर रजा संभल में हुई हिंसा को लेकर चौधरी का इंटरव्यू लेना चाहता था।
इसके साथ ही यूट्यूबर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले कहा है कि उसका ट्रांसपोर्ट का भी व्यवसाय है और उसने बीजेपी का कार्यकर्ता होने का भी दावा किया। यूट्यूबर मशकूर रजा दादा ने कहा है कि- मैं प्रसिद्धि पाने के लिए संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी का इंटरव्यू लेना चाहता था, मना करने के बावजूद मैंने उन्हें कई बार फोन किया।
देश की अन्य सभी ख़बरों पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि सीओ से कहा कि मैं मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक या पुलिस अधीक्षक से बात करके उन्हें राजी करवा सकता हूं। पुलिस के मुताबिक यूट्यूबर मशकूर रजा दादा पर शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही वो सीओ पर इंटरव्यू के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर उनको धमका रहा था।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले की जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की रिपोर्ट दो या तीन जनवरी को अदालत में पेश की जाएगी। एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा- शाही जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट लगभग अंतिम चरण में है और पूरी हो गई है। कुछ तकनीकी मुद्दे हैं, जिन्हें ठीक कर लिया जाएगा। यह अदालत का आखिरी कार्य दिवस है, जिसके बाद यह बंद हो जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई अदालत को 6 जनवरी तक कोई कार्रवाई न करने का स्थगन आदेश दिया है, इसलिए सर्वेक्षण रिपोर्ट इस तिथि से पहले दाखिल की जाएगी।






