संगीत सोम, फोटो- सोशल मीडिया
Sangeet Som Statement: भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने विजय दशहरा के अवसर पर आयोजित क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कानूनी और राजनीतिक प्रस्तुतियों पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब “मुगल शासन” नहीं बल्कि सनातनी शासन का प्रदेश है और कानून के भीतर ही कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद, राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर टिप्पणी की।
संगीत सोम विजय दशहरा कार्यक्रम में मीडिया से रूबरू हुए और प्रदेश में कुछ तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के प्रयासों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग प्रदेश की प्रगति नहीं चाहते और उन्हें “सोच-समझकर” काम करना चाहिए, अन्यथा उनको अंजाम भुगतना पड़ेगा।
‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे पर संगीत सोम ने स्पष्ट किया कि किसी की धार्मिक अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध नहीं है, परन्तु अगर किसी ने धार्मिक वाक्यांश के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश की तो कानून के दायरे में कार्रवाई होगी और आरोपियों पर कदम उठाए जाएँगे।
मस्जिदों के मामले पर उन्होंने कहना चाहा कि हम मस्जिदें नहीं तोड़ रहे; उनका तर्क था कि अनेक स्थानों पर पहले मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनायीं गई थीं और आज उन जगहों पर “मंदिरों को आजाद” कराया जा रहा है। कभी‑कभी यह बात धार्मिक और ऐतिहासिक संवेदनशीलता से जुड़ी हुई बहस बन जाती है, जिसका समाधान कानून और प्रशासनिक कार्रवाई से ही संभव है, उनका इशारा रहा।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संगीत सोम ने कहा कि गांधी परिवार का लोकतंत्र पर भरोसा नहीं रहा और वे सत्ता के नशे में हैं। असदुद्दीन ओवैसी के पुराने बयानों का संदर्भ देते हुए उन्होंने पूछा कि वे अब कहां हैं और उन्हें अपनी हद समझनी चाहिए, क्योंकि सार्वजनिक माहौल बिगाड़ने वाले बयानों के परिणाम भुगतने होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘इस बार छोड़ेंगे नहीं, नक्शे से मिटा देंगे…’; इंडियन आर्मी चीफ ने पाकिस्तान को दी सीधी धमकी
सीधे संदेश में संगीत सोम ने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज रहेगा और कोई भी धार्मिक विषय पर अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रदेश में वह दौर नहीं जिसमें अनियंत्रित गतिविधियों को बर्दाश्त किया जाएगा।