मंच पर बैठे थे CM योगी और अचानक पहुंच गया शराबी (फोटो- सोशल मीडिया)
CM Yogi Security Breach in Kashi Tamil Sangamam: वाराणसी में मंगलवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई जिसने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए। मौका था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम का, जहां सुरक्षा व्यवस्था को किनारे करते हुए एक शराबी युवक मंच के बेहद करीब पहुंच गया। यह वाकया उस वक्त हुआ जब सीएम योगी खुद मंच पर मौजूद थे। इस बड़ी सुरक्षा चूक ने वहां मौजूद हर शख्स को हैरान कर दिया और कुछ पलों के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।
यह पूरा घटनाक्रम नमो घाट पर आयोजित ‘काशी-तमिल संगमम’ के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ। यह कार्यक्रम उत्तर और दक्षिण भारत को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने के लिए आयोजित किया गया था। मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। तभी अचानक नशे में धुत एक युवक वहां पहुंचा और हंगामा करने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात ब्लैक कैट कमांडो ने तत्काल मोर्चा संभाला और युवक को वहां से हटा दिया।
हंगामे के बावजूद कार्यक्रम का उद्देश्य और उत्साह कम नहीं हुआ। इस बार के आयोजन का मुख्य विषय ‘तमिल करकलाम’ रखा गया है, जिसका हिंदी में अर्थ है ‘तमिल सीखें’। इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए तमिलनाडु से 1400 से अधिक प्रतिनिधि काशी की धरती पर कदम रखेंगे। इस दौरान काशी और तमिलनाडु के पारंपरिक कलाकार एक साथ मंच साझा करेंगे और अपनी संयुक्त प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की एकता और विविधता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वालों को सीधा 72 हूरों से मिला दो’, मौलाना मदनी पर भड़कीं साध्वी प्राची
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस संगमम में शामिल होने के लिए उत्साह चरम पर है। विद्यार्थियों का पहला दल शनिवार सुबह ही कन्याकुमारी से एक विशेष ट्रेन के जरिए रवाना हो चुका है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस यात्रा में कन्याकुमारी से 43, तिरुचिरापल्ली से 86 और चेन्नई से 87 छात्र शामिल हैं जो काशी की विरासत को करीब से जानने आ रहे हैं। यह आयोजन दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंधों को नई मजबूती देने का काम करेगा।