हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी आग (फोटो- सोशल मीडिया)
Hardoi child hospital fire break out: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ शहर के एक निजी बाल चिकित्सालय में आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी, लेकिन धुआँ ऊपरी मंजिलों तक भी फैल गया। मरीज़ों को बचाने के लिए लोगों ने उन्हें सीढ़ियों और धोती की रस्सी बनाकर नीचे उतारा।
शहर कोतवाली क्षेत्र के नघेटा रोड स्थित कीर्ति अस्पताल में मंगलवार को अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय अस्पताल में भर्ती दो दर्जन से ज़्यादा बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चों को तुरंत दूसरे अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया।
हादसे के समय दर्जनों बच्चे भर्ती थे
आग की घटना के दौरान अस्पताल में लगभग दो दर्जन बच्चे भर्ती थे, अस्पताल की निचली मंजिल पर मौजूद लोग तो आसानी से बाहर निकल आए, लेकिन दूसरी मंजिल पर मौजूद मरीज़ों और अटेंडरों को सीढ़ी लगाकर और धोती बांधकर नीचे लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चों को दूसरे अस्पताल भेजा गया, जबकि कुछ अस्पताल के बाहर मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बेसमेंट में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। आग लगने के दौरान अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों की नाकामी भी उजागर हुई। गनीमत रही कि आग बेसमेंट में ही रही, अगर फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
नघेटा रोड स्थित कीर्तिकृष्ण बाल चिकित्सालय में बुधवार शाम आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का काम जारी है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की बैठक में घुसा BJP का खबरी, राहुल गांधी के ‘मन’ की बात हेमंता के पास
नघेटा रोड स्थित चाइल्ड हॉस्पिटल की घटना
हरदोई जिले के नघेटा रोड स्थित कीर्तिकृष्ण चाइल्ड हॉस्पिटल में बुधवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और अस्पताल परिसर में काफी धुआं भर गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम स्थिति पर काबू पाने में जुटी है।