गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद पंखिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद शाहजहांपुर जिले के कुख्यात पंखिया गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि रविवार रात इस मुठभेड़ में एक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य को बिना किसी नुकसान के गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक चौथा सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी के मुताबिक, यह गिरोह गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय था और मार्च में लूट की कई घटनाओं में शामिल था। ऐसी ही एक घटना 26 मार्च की रात घटी जिसमें इस गिरोह ने एक फार्मा (दवा) कंपनी के कर्मचारी रजनीश शर्मा और अमराला गांव के एक निवासी पर हमला किया था।
पुलिस के अनुसार जब शर्मा अपनी पत्नी और बहन के साथ टहलने निकले थे, तब इन लुटेरों ने उनके ऊपर गोलियां चलायीं और महिलाओं की कान की बालियां छीनकर भाग गए थे। उसी रात, इस गिरोह ने अजित कुमार पर गोलियां चलायी थीं जिसमें अजित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। डीसीपी का कहना है कि इसी तरह, 27 मार्च को सुबह चार बजे अज्ञात बदमाश विरेंद्र सिंह के घर में घुसे और एक महिला से सोने के आभूषण लूट लिये।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन घटनाओं के बाद संदिग्धों को पकड़ने के लिए कई टीम लगाई गई थीं। तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इतवारी (27), भरत (37) और पदम (19) के रूप में की गई है जो शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। तिवारी के अनुसार सभी ने मार्च में मोदीनगर क्षेत्र में किये गये अपराध स्वीकार किए हैं। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान, इन आरोपियों ने बताया कि ये खुर्जा से सेरामिक बर्तन और सजावटी सामान के विक्रेता बनकर घूमते थे। वे पिछले महीने सिंकरी मेला के दौरान गाजियाबाद आए थे। पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा, एक कारतूस बरामद किया।