गौतमबुद्ध नगर में शिलान्यास करते सीएम योगी (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इतिहास के नायकों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सच्चे नायक महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे योद्धा हैं, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वहीं, अकबर और औरंगजेब जैसे शासक कभी नायक नहीं हो सकते। सीएम योगी ने राष्ट्र नायकों के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग इन्हें नायक नहीं मानते, वे मानसिक रूप से विकृत हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है। उन्होंने यह बातें गौतमबुद्ध नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण के दौरान कहीं, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
VIDEO | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) states that true heroes like Maharana Pratap and Chhatrapati Shivaji Maharaj stand unmatched, while figures like Akbar and Aurangzeb cannot be revered in the same light.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/5BYEksA2ce
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नायक तो वे होते हैं जो देश और धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दें, न कि वे जो आक्रमण करें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी अपने स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा की, जबकि शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के खिलाफ वीरतापूर्वक संघर्ष किया और उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, अकबर और औरंगजेब जैसे शासकों ने भारत की जनता को केवल गुलाम बनाने की कोशिश की, इसलिए वे कभी नायक नहीं हो सकते।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र नायकों के बिना कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता। युवाओं को इनके आदर्शों से सीखना चाहिए और देश की सेवा के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवनकाल में ही अकबर द्वारा हड़पे गए कई क्षेत्रों को वापस छीन लिया था, जिससे अकबर को भी झुकना पड़ा था।
सीएम योगी गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया और औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन राशि वितरित की। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान किया।