सीएम योगी ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे किया जनता को समर्पित (फोटो- सोशल मीडिया)
आजमगढ़: उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 7,283 करोड़ रुपये की लागत से बने 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर उन्होंने इस एक्सप्रेसवे को जनता को समर्पित किया। सीएम ने कहा कि यह महत्त्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल के विकास को नई गति देगी और आजमगढ़ को पहचान के संकट से उबारकर साहस और समृद्धि का प्रतीक बनाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ आजमगढ़ बल्कि अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर और गोरखपुर को भी विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी देगा। इससे पटना से दिल्ली तक की यात्रा सुगम होगी और क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में स्थापित हो चुका है। मुख्यमंत्री खुद एक्सप्रेसवे पर काफिला लेकर गोरखपुर रवाना हुए।
उत्तर प्रदेश अब ‘एक्सप्रेस-वे प्रदेश’ के रूप में अपनी पहचान बना रहा है… pic.twitter.com/f61sUPpSFo — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2025
एक्सप्रेसवे ने दिलाई नई पहचान, खत्म किया भय
जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले आजमगढ़ को लेकर नकारात्मक धारणा थी, लेकिन अब वही जिला विकास और शांति की मिसाल बन गया है। उन्होंने कहा कि पहले यहां की सड़कें गड्ढों से भरी रहती थीं, अब फोरलेन और एक्सप्रेसवे हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने विकास नहीं, डी-कंपनी और दाऊद से रिश्ते निभाए। अब उत्तर प्रदेश में सुरक्षा सर्वोपरि है और ऑपरेशन सिंदूर इसका सशक्त उदाहरण है।
युवाओं को मिल रहा रोजगार, एक्सप्रेसवे के किनारे बनेंगे औद्योगिक क्लस्टर
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बिना सिफारिश और पैसे के 60,244 युवाओं को पुलिस में भर्ती दी गई, जिनमें 12,045 बेटियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर तैयार होंगे ताकि स्थानीय युवाओं को अपने जिले में ही रोजगार मिल सके। उन्होंने मथुरा-वृंदावन, काशी, अयोध्या और विंध्याचल जैसे धार्मिक स्थलों के विकास का भी उल्लेख किया और कहा कि इन योजनाओं ने प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त किया है।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, निरहुआ, नीलम सोनकर और अन्य नेता-अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने निर्माण कार्य पर आधारित प्रदर्शनी भी देखी और कलाकार चंद्रशेखर गोस्वामी के गीत की प्रशंसा की।