मृत्य लड़कियों के रोते - विलखते परिजन ( सोर्स - सोशल मीडिया )
सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत होने की खबर मिली हैं। इसके साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्य के गंभीर रुप से घायल होने कि जानकारी मिली है। पुलिस ने इसकी जानकारी सोमवार को दी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात सुनावा गांव की है। रात के समय में जब आठ वर्षीय राधिका और उसकी मौसेरी बहनें दर्पण 10 और 17 वर्षीय दोनों जुड़वा बहनें सो रही थीं तभी अचानक से दीवार टीट कर गिर गया और सो रही दोनों बहनों की जान चलीं गई है। पुलिस ने बताया कि गलाहिता गांव की रहने वाली राधिका किसी जरुरी काम से सुनावा गांव में अपनी मौसी से मिलने आई थी।
पुलिस ने बताया कि यह आपदा तब हुआ जब रात में सभी सो रहें थे, रात के करीब 11 बज रहें थे तभी अचानक कमरे के अंदर से लड़कियों की चीखने और पुकारने की अवाज सुनाई देने लगी, अवाज को सुनकर घर वालों ने कमरें में जाकर देखा तो वहा पता चला की कमरे का दिवार गिर गया है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को दीवार गिरा दिखा जिसके नीचे बच्चों के दब कर मर जाने की खबर मिली है।
बच्चों के मलवे में दबे देखकर उन्होंने बच्चों को तुरंत मलबे से बाहर निकाला और प्रतापपुर कमैचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां दर्पण को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि राधिका को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है। बबीना के पैर में फ्रैक्चर है, जबकि बीना को मामूली चोटें आई हैं। चांदा पुलिस थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया की राधिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।