राम मंदिर अयोध्या, फोटो: सोशल मीडिया
Ayodhya Ram Mandir Receives Bomb Threat: अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। महाराष्ट्र के युवक को धमकी देने वाले आरोपी ने खुद को पाकिस्तान के कराची का रहने वाला बताया है। इस आतंकी साजिश में साथ देने के लिए युवक को एक लाख रुपये देने की भी पेशकश की है।
महाराष्ट्र के बीड जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। शिरुर कासार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी वाला मैसेज मिला है। संदेश भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान के कराची का निवासी बताया है और इस आतंकी साजिश में युवक को शामिल करने के लिए एक लाख रुपये की पेशकश भी की है।
पुलिस के अनुसार, बीड के युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो देखते समय एक पाकिस्तानी अकाउंट से कमेंट में बहस की। बहस के दौरान उस संदिग्ध व्यक्ति ने कहा कि वह अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर को RDX से उड़ाना चाहता है। इसके लिए उसे 50 लोगों की आवश्यकता है और प्रत्येक को एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, उसने युवक से यह भी कहा कि अगर वह खुद शामिल नहीं हो सकता, तो किसी और का संपर्क नंबर दे दे।
इस मामले को और गंभीर बना दिया एक ऑडियो क्लिप ने, जिसमें संदिग्ध कहता है – “सोच के बताओ, हमारे साथ दो। मुंह खोल, तुझे अमाउंट चाहिए। अयोध्या का मंदिर आरडीएक्स से उड़ाना है। 50 बंदे चाहिए। अगर तू नहीं कर सकता तो किसी और का नंबर दे सकता है।”
इसके साथ ही उसने युवक को लोकेशन भी भेजा, जिससे यह साबित करने की कोशिश की गई कि वह वास्तव में कराची से बात कर रहा है।
शिरुर कासार पुलिस थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण जाधव ने जानकारी दी कि युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां इस गंभीर मामले की जांच में जुट गई हैं। आरोपी की नागरिकता और लोकेशन की पुष्टि तकनीकी विश्लेषण के बाद ही संभव हो पाएगी।
यह भी पढ़ें: ओडिशा: बलंगा पीड़िता ने दिल्ली में एम्स इलाज के दौरान दम तोड़ा, CM ने जताया दुख
इस धमकी के बाद अयोध्या और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।