सीएम योगी, फोटो - सोशल मीडिया
लखनऊ : लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवाद और पाकिस्तान को लेकर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “आतंकवाद कुत्ते की पूंछ की तरह है, जो प्यार से कभी सीधी नहीं होगी। उसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा।” सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर का हवाला देते हुए इसे भारत की नई सैन्य नीति का प्रतीक बताया।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वर्चुअली शामिल हुए और उन्होंने सीएम योगी के साथ मिलकर यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान ब्रह्मांड नामक रक्षा उत्पादन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी हुआ और ब्रह्मोस द्वारा चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी को ब्रह्मोस की ताकत पर शक है, तो पाकिस्तान से पूछ लें। उन्होंने तीनों सेनाओं, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर आतंकी घटना युद्ध जैसी मानी जाएगी।
सीएम योगी ने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के तहत उत्तर प्रदेश में 6 नोड हैं, जिसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट शामिल हैं। ब्रह्मोस यूनिट के लिए जैसे ही लखनऊ में 200 एकड़ भूमि दी गई, पीटीसी जैसी कंपनियों ने यहां काम शुरू कर दिया। अब यहां लगभग 7 एंकर यूनिट्स काम कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 2013-14 की तुलना में आज भारत का रक्षा उत्पादन कई सौ गुना बढ़ चुका है। अब भारत न केवल आत्मनिर्भर हो रहा है, बल्कि मित्र देशों को रक्षा सामग्री निर्यात कर रहा है।
सीएम योगी ने बताया कि डिफेंस सेक्टर में अब तक 57 एमओयू साइन हो चुके हैं, जिससे लगभग 30,000 करोड़ रुपये का निवेश आने वाला है और 60,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। पहले जहां यूपी से पलायन होता था, आज वहां निवेश की बहार है।
Explainer: आसान भाषा में समझिए एयर डिफेंस सिस्टम का ABC, भारतीय एयर डिफेंस से कांपता है पाकिस्तान?
सीएम योगी ने गर्व से कहा, “आज यूपी में व्यक्ति भी सुरक्षित है और पूंजी भी। हम आत्मनिर्भर भारत के रक्षा मिशन में मजबूत स्तंभ बन चुके हैं। ब्रह्मोस, डीआरडीओ और अन्य रक्षा संस्थानों की हर जरूरत में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी।”