
अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य (फोटो- सोशल मीडिया)
Swami Prasad Maurya Controversial Statement: स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मौर्य ने शनिवार को कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा कुछ अराजक तत्वों के लिए अराजकता फैलाने का लाइसेंस बन गया है। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन धर्म के नाम पर देश में उन्माद पैदा करने और देश को बांटने की घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज धर्म के नाम पर देश में उन्माद पैदा करना, हिन्दू-मुसलमान के साथ भेदभाव करना और हिन्दू-मुसलमान के नाम पर देश को बांटने की घटिया राजनीति करना कुछ लोगों का शगल बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्व ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंग बली’ का नारा देकर मुस्लिम समाज पर हमला करते हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इन घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यही लोग कहीं ईदगाह पर फावड़ा और कुदाल लेकर पहुंच जाते हैं, तो कहीं घरों पर लगे मजहबी झंडे तोड़कर फेंकते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि ये तत्व मुस्लिम समाज की दुकानों और घरों में आगजनी भी करते हैं। मौर्य ने कहा, “ऐसा लगता है कि इन्होंने अपने आदर्श को खुद दफनाने का निर्णय ले लिया है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि जो कभी आराध्य और आस्था का केंद्र होता था, उसको आज लाइसेंस के रूप में प्रयोग करके अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह धर्म नहीं, बल्कि धर्म के नाम पर अधर्म का रास्ता है और लोगों को ऐसी घिनौनी हरकतों से बचना चाहिये।
यह भी पढ़ें: बिहार में मछुआरों संग मिल राहुल ने बिछाया चुनावी जाल, कन्हैया और सहनी संग लगा दी छलांग
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर सियासी पलटवार भी तुरंत देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौर्य पर तीखा हमला बोला। शनिवार शाम बलिया में मीडिया से बातचीत करते हुए दयाशंकर सिंह ने मौर्य के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने मौर्य को ‘सनातन विरोधी’ करार दिया और कहा कि वह राजनीति के हाशिए पर पहुंच गये हैं। दयाशंकर सिंह ने कहा कि श्री राम और बजरंग बली का नाम करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौर्य जानबूझकर आस्था से जुड़े मामलों में गलत ढंग से बयान देते रहते हैं। उनका मकसद सिर्फ एक है कि समय-समय पर ऐसे बयान देकर सुर्खियों में बने रहना।






