सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेमप्लेट और दुकान-ढाबा कर्मचारियों की जानकारी दिखाने के मामले में राजनीति माहौल गरमा गया है। सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन के बाद अब लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने यहां तक की बीजेपी की तुलना आतंकवादियों से की है। उनके बयान पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार भी किया है।
उन्होंने कहा कि आतंकियों की तुलना कांवड़ यात्रियों से करना बहुत निंदनीय है। सपा उत्तर प्रदेश में शरिया कानून लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सपा मुस्लिम तुष्टीकरण को बढ़ावा देकर वोट बैंक बनाना चाहती है। राज्य की जनता सपा के इस मंसूबे को कभी पूरा नहीं होने देगी।
समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा और आतंकियों को एक जैसा बताया है। कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान जो कांवड़ रूट पर दुकानें लगाते हैं, उनसे जाति-धर्म पूछना पूरी तरीके से गलत है। भाजपा और आतंकवादियों में कोई अंतर नहीं है। दोनों जाति-धर्म पूछके हमला करते हैं। उनके इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा नेता अखिलेश यादव के इशारे पर बयान दे रहे हैं। सपा नेता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
केशव मौर्य और निर्मला सितारमण BJP अध्यक्ष की रेस में, अंतिम समय में हुआ उलटफेर
बता दें कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय पर 28 जून को बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज अपने समर्थकों के साथ पहचान अभियान के तहत वहां पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने होटल में काम कर रहे स्टाफ की पैंट उतरवाकर उनकी पहचान जानने की कोशिश की। वहीं, स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि बारकोड पर हिंदू का नाम लिखा था, जब उन्होंने उसको स्कैन किया तो उसमें मुस्लिम नाम सामने आया। इस मामले में छह लोगों पर मुकदमा हुआ है। मामला सामने आने के बाद अब ये राजनीति का रूप लेता जा रहा है।