जालौन में सीएम योगी आदित्यनाथ, फोटो- सोशल मीडिया
CM Yogi Adityanath on Akhilesh Yadav: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा प्रमुख को भारत के सामाजिक न्याय के पुरोधाओं और संत परंपरा में सांप्रदायिकता नजर आती है, जबकि दंगाइयों में उन्हें शांति के दूत दिखाई देते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज सपा मुखिया का बयान पढ़ रहा था। उन्हें भारत के संत परंपरा के महान पुरुषों में सांप्रदायिकता दिखती है और दंगा-फसाद करने वालों में शांति के दूत नजर आते हैं। लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार ने यह तय कर दिया है कि दंगा और दंगाई, अपराध और अपराधियों के साथ खड़े होने वालों की जगह कहां होनी चाहिए।”
सीएम योगी जालौन में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। योगी ने दीपावली से पहले प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा सरकार त्योहारों को “सुरक्षा और सम्मान” के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “सपा सरकार के समय त्योहारों से पहले दंगे कराए जाते थे ताकि हिंदू समाज के उत्साह पर पानी फेरा जा सके। उन्हें लगा कि अब भी वैसा कर लेंगे, लेकिन भूल गए कि अब प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, जो दंगाइयों के सामने नाक नहीं रगड़ती, बल्कि उन्हें नाक रगड़वाकर कानून का सम्मान सिखाती है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में त्योहार भय का कारण बन जाते थे, लेकिन अब “सुरक्षा और सौहार्द” के प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि सपा को सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के नाम पर बने स्मारक अच्छे नहीं लगते थे, वे उन्हें ध्वस्त करने की बात करते थे। “2012 में सत्ता में आते ही उन्होंने ‘एक जनपद, एक माफिया’ का फार्मूला अपनाया और अराजकता फैलाई,” उन्होंने कहा।
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “जिस समाजवादी आंदोलन को डॉ. राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, जनेश्वर मिश्र और मोहन सिंह जैसे चिंतकों ने ऊंचाई दी थी, उसी आंदोलन को आज सपा ने गुंडों, पेशेवर माफियाओं और अपराधियों का अड्डा बना दिया है।”
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने माना भारत की ताकत, UNSC सदस्यता से ट्रेड डील तक…ट्रंप को मिल गया तगड़ा जवाब!
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले “देख सपाई, बिटिया घबराई” और “जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उसमें बैठे सपा के गुंडा” जैसे नारे जनता की जुबान पर थे। योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार के आने के बाद प्रदेश में गरीबों, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।