वायरल वीडियो ग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
कानपुर: यूपी के कानपुर में एक बार फिर रईसजादों की बेकाबू रफ्तार ने कहर बरपाया है। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर बंगले के पास तेज रफ्तार लग्जरी कार ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में रिक्शा चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि रिक्शा में सवार कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई-रिक्शा सवारियों को लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही लग्जरी कार ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पलट गया और सवारियां सड़क पर गिर गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई।
हादसे के बाद आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए। हालांकि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में तेज रफ्तार कार और टक्कर के बाद मची अफरातफरी साफ दिखाई दे रही है। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
कानपुर के पोश इलाके में एक रहीशजादे ने तेज रफ़्तार कार से रिक्शा को टक्कर मार दी और भाग गया.!!🚨💔
इस घटना के बाद ई रिक्शा में बैठे लोग घायल हो गए तो वही इलाज के दौरान रिक्शा चालक की मौत हो गई,ये घटना पुलिस अधिकारियो के बंग्लो के पास हुई उसके बाद भी कार चालक भाग गया.!!… pic.twitter.com/pVTqzVaIYB
— Gaurav Kushwaha-Journalist (@Newscopgaurav) June 22, 2025
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना एक बार फिर शहर में बेलगाम रफ्तार और कानून की धज्जियां उड़ा रही है।
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण बेगुनाह लोगों की जान गई हो। उनकी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं।
UP News : चलती ट्रेन में युवक की हत्या, सामने आया खौफनाक VIDEO, 15-20 लोगों ने बेरहमी से मारा
बीते अप्रैल में इसी तरह कानपुर के किदवई नगर में एक कार ने बाइक सवार को कुचल दिया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इनोवा सवार भाग गया।