Rahul Gandhi Met With Family Of Arjun Pasi In Rae Bareli
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात, कही बड़ी बात
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने सलोन इलाके के नसीराबाद में मारे गए दलित युवक के परिजनों से मुलाकात की।
नसीराबाद में मारे गए अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (सोर्स-मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने नसीराबाद में मारे गए दलित युवक के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित के परिजनों से करीब 20 मिनट चली मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अर्जुन पासी की हत्या समाज और परिवार के खिलाफ अन्याय है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
राहुल गांधी मंगलवार को नसीराबाद में हाल में कथित रूप से मार दिये गये एक दलित युवक के परिवार से मिलने पहुंचे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई अध्यक्ष अजय राय ने एक बयान में बताया कि गांधी दोपहर करीब एक बजे अमेठी जिले के हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से रायबरेली के नसीराबाद के लिए रवाना हुए, जहां हाल में एक दलित युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी।
आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने रायबरेली में अर्जुन पासी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की।दलित युवक अर्जुन पासी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से उनका परिवार लगातार न्याय की मांग कर रहा है।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने अर्जुन की माता जी से बात की। उन्होंने बताया, छोटा बेटा बाल काटता है। अर्जुन पासी की हत्या की गई है। ये अन्याय है समाज और परिवार के खिलाफ। इस परिवार को न्याय मिलेगा। यहां पर लोग न्याय मांग रहे हैं।
रायबरेली सांसद ने कहा कि यहां के SP मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।
क्या है मामला?
सलोन इलाके में 11 अगस्त को कुछ स्थानीय लोगों के साथ विवाद के बाद अनुज पासी (22) नामक एक दलित युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में अब तक कम से कम छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Rahul gandhi met with family of arjun pasi in rae bareli