PM Modi का 51वां वाराणसी दौरा आज, फोटो: सोशल मीडिया
PM Modi Kashi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। अपने 51वें दौरे पर आ रहे पीएम के स्वागत के लिए काशी भगवा रंग के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के रंग में रंग गई है। पार्टी के झंडों से चौराहे और सड़कें पट गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए सीएम योगी शुक्रवार को ही वाराणसी में थे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी अपने वाराणसी दौरे के दौरान, सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। सीएम योगी ने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि की इस किस्त के तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सीधे भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी कनेक्टिविटी को मजबूत करने के प्रयासों के तहत वाराणसी-भदोही रोड और छितौनी-शूल टंकेश्वर रोड के साथ कई खास सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे हरदत्तपुर में एक रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे। इससे मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नई काशी’ बहुआयामी विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है।
इसी क्रम में कल प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी में लगभग ₹2,200 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अन्नदाता किसानों…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2025
प्रधानमंत्री मोदी दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर और बाबतपुर में सड़क सुधार सहित कई नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। स्थानीय परिवहन सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड में नए रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने की योजना है।
शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए, पीएम मोदी 880 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और ओवरहेड विद्युत केबलों को भूमिगत करना शामिल है, जिनका उद्देश्य शहर की बिजली आपूर्ति को आधुनिक और सुरक्षित बनाना है।
यह भी पढ़ें: जम्मू- कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने और वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आठ कच्चे घाटों के पुनर्विकास, शिवपुर में रंगीलदास कुटिया के तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करेंगे। कार्डमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियांव के विकास, और लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर को संग्रहालय में बदलने के लिए आधारशिला रखी जाएगी।
IANS इनपुट के साथ