वाराणसी की इन जगहों पर वीकेंड करें प्लान, दोस्तों के साथ बितेगा मजेदार समय
Varanasi Places to Visit: उत्तर प्रदेश की धार्मिक और ऐतिहासिक जगह वाराणसी घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है। यह यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी यहां पर लोग घूमने के लिए आते हैं। वाराणसी जिसका पुराना नाम बनारस था अपनी गलियों और प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यह भगवान शिव की प्रिय नगरी मानी जाती है। गंगा घाट के किनारे बैठकर सूर्यास्त और सूर्योदय का मजा लिया जा सकता है। इस जगह को घूमने के लिए एक दिन भी काफी है। अगर आप वाराणसी घूमना चाहते हैं तो यहां कई चीजों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपके पास किसी कारणवश ज्यादा समय नहीं है तो वाराणसी घूमने के लिए बस या ट्रेन ले सकते हैं। कोशिश करें कि वाराणसी एक दिन पहले रात को या सुबह शहर पहुंच जाएं। ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचकर घाट के लिए ओटो या ई रिक्शा ले सकते हैं। जहां से आप 20 मिनट के अंदर दस्वमेध घाट पहुंच जाएंगे। गंगा में डुबकी लगाने के बाद नौका विहार करते हुए सभी को घाट को घूमा जा सकता है।
सुबह के समय नाश्ता या लंच करके काल भैरव के मंदिर जा सकते हैं। दर्शन के बाद संकट मोचन हनुमान मंदिर जाएं। इसके बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। सारनाथ या धमेख स्तूप की देख सकते हैं। वाराणसी में शाम के समय अस्सी घाट, नमो घाट पर गंगा आरती का लुत्फ उठाएं। साथ ही काशी के लजीज स्थानीय व्यंजनों का मजा लें। इसके बाद रात को ट्रेन से वापस घर जा सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
अगर आप वाराणसी एक दिन की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो यह बजट में ही रहेगी। स्थानीय परिवहन और खाने पीने में ज्यादा खर्च नहीं होगा। पूरे दिन के लिए ओट भी बुक की जा सकती है। जो लगभग 1000 से 1500 रुपए के बीच में रहती है। अगर ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो शेयरिंग ऑटो ले सकते हैं। वाराणसी एक दिन में प्रति व्यक्ति 2500 से 3000 रुपए खर्च हो सकते हैं।