मुरादाबाद का वायरल वीडियो स्क्रीनग्रैब, सोर्स- सोशल मीडिया
Moradabad Burqa Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। बिलारी तहसील की एक कॉलोनी में कोचिंग पढ़ने वाली छात्रा को बीच रास्ते में बुर्का पहनाने और धर्म बदलने का दबाव बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
मुरादाबाद की बिलारी तहसील स्थित साहुकुंज कॉलोनी उस समय चर्चा में आ गई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित होने लगा। इस वीडियो में कथित तौर पर पांच मुस्लिम लड़कियां अपनी ही एक हिंदू सहेली को बीच रास्ते में रोककर उसे जबरन बुर्का पहनाती नजर आ रही हैं। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब छात्राएं कोचिंग सेंटर से लौट रही थीं। जैसे ही यह वीडियो स्थानीय लोगों और पीड़िता के परिजनों तक पहुंचा, इलाके में भारी तनाव फैल गया। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
इस मामले में पीड़िता के भाई, देवेश चौधरी ने थाना बिलारी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। देवेश का आरोप है कि उसकी बहन को न केवल जबरन बुर्का पहनने के लिए विवश किया गया, बल्कि उन पांचों लड़कियों ने उसे हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए भी प्रताड़ित किया। शिकायतकर्ता ने इसे एक गहरी साजिश का हिस्सा बताया है और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी लड़कियों की पहचान की जा रही है, जो उसी साहुकुंज कॉलोनी के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं।
मुरादाबाद में “दि केरला स्टोरी” रिपीट होते बची..
ये सीसीटीवी फुटेज देखकर मुझे “दि केरला स्टोरी” का वो सीन याद आ गया जब मुसलमान लड़कियां तीन हिंदू लड़कियों को फुसलाकर अपनी सहेली बनाती हैं.. उन्हें बुर्का पहनना सिखाती हैं.. और फिर हिंदू लड़कियों का माइंड वाश कर देती हैं..
मुस्लिम… pic.twitter.com/aKy8dAwPgb — Vivek K. Tripathi (@meevkt) January 23, 2026
इस घटना के बाद साहुकुंज कॉलोनी के निवासियों ने कोचिंग सेंटरों के संचालन को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आस पास के लोगों ने उपजिलाधिकारी बिलारी, विनय कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर इन केंद्रों को तत्काल बंद करने की मांग की है। निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में बड़ी संख्या में चल रहे कोचिंग सेंटरों के कारण बाहरी लड़के-लड़कियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे वहां का सामाजिक माहौल पूरी तरह खराब हो चुका है। लोगों का आरोप है कि यहां आने वाले छात्र-छात्राएं अमर्यादित आचरण करते हैं, जिससे स्थानीय परिवारों का रहना दूभर हो गया है।
कॉलोनी से लोगों ने प्रशासन को अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि कोचिंग सेंटर के बाहर अक्सर लड़कों के गुट आपस में भिड़ जाते हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि बात-बात पर ये छात्र कट्टे और तमंचे (अवैध हथियार) निकाल लेते हैं। यदि कोई निवासी इन्हें टोकने या समझाने की कोशिश करता है, तो ये उनसे भी लड़ने और डराने-धमकाने पर उतारू हो जाते हैं। एंबीशन कोचिंग सेंटर के मालिक ने भी स्वीकार किया है कि वायरल वीडियो की घटना बेहद शर्मनाक है और बाहरी छात्रों की वजह से अक्सर अराजकता की स्थिति पैदा होती है।
यह भी पढ़ें: ‘धन्य है आपकी प्रखर बुद्धि’, ‘वीबी-जी राम जी’ का नाम भूले राहुल गांधी तो शिवराज सिंह चौहान ने तंज
मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM विनय कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि कॉलोनी वासियों की शिकायतों पर ध्यान दिया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने मुरादाबाद के इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि अभी नहीं की है, लेकिन सीओ और SHO को मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। वर्तमान में पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है ताकि इस घटना के कारण जिले की शांति व्यवस्था भंग न हो। यह मामला अब प्रशासन के लिए कानून-व्यवस्था और धार्मिक संवेदनशीलता, दोनों मोर्चों पर एक बड़ी चुनौती बन गया है।