
मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग (फोटो- सोशल मीडिया)
UP Moradabad Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार देर रात मातम पसर गया। रामपुर रोड स्थित परी रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। आग लगने के बाद एक के बाद एक हुए 4 सिलेंडर धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। इस दर्दनाक हादसे में रेस्टोरेंट मालिक की मां की मौत हो गई, जबकि परिवार के 10 अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए। आग इतनी भयानक थी कि लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कटघर थाना क्षेत्र में होटल क्लार्क्स इन के सामने हुआ। रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते थे। बताया जा रहा है कि पास के एक वेकेशन हॉल में शादी की आतिशबाजी चल रही थी। इसी की एक चिंगारी रेस्टोरेंट के किचन में रखे सिलेंडर तक जा पहुंची, जिसने आग पकड़ ली। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
जोरदार धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए और इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को रात करीब 10 बजे सूचना दी। मुरादाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सिलेंडर फटने से आग बहुत फैल गई थी। कुल सात से ग्यारह दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर के अनुसार, ऊपरी मंजिल पर कई लोग फंसे थे, जिन्हें खिड़कियों के रास्ते बचाया गया। टीम ने 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें चार महिलाएं, दो बच्चे और एक कुत्ता भी शामिल था।
यह भी पढ़ें: फिर बिगड़े विजयवर्गीय के बोल, छेड़छाड़ मामले में खिलाड़ियों को ही दे दी नसीहत, बोले- सबके लिए सबक
इस भीषण अग्निकांड में रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप श्रीवास्तव की मां 56 वर्षीय मायादेवी की मौके पर ही मौत हो गई। मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जुनैद असारी ने पुष्टि की कि कुल सात मरीजों को लाया गया था, जिनमें से माया को मृत लाया गया था। वहीं, मालिक प्रदीप, उनकी पत्नी शिवानी, बच्चे परी व वैभव, पिता जयप्रकाश और बहन-बहनोई समेत 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।






