
RSS चीफ मोहन भागवत (फोटो- सोशल मीडिया)
RSS Chief Mohan Bhagwat: वृंदावन के सुदामा कुटी आश्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बहुत बड़ा और गंभीर बयान दिया है। उन्होंने बिना किसी का स्पष्ट नाम लिए कहा कि जैसे-जैसे सनातन धर्म के लोग एकजुट हो रहे हैं, विरोधियों के टुकड़े होते जा रहे हैं। भागवत ने जोर देकर कहा कि पिछले 50 सालों में हिंदू समाज की एकता ने विरोधियों को कमजोर कर दिया है और अब वे अंदर से पूरी तरह खोखले हो चुके हैं।
संघ प्रमुख ने कहा कि हमारे विरोधी पूरी दुनिया में हार रहे हैं और वो हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। हालांकि, उन्होंने समाज को सावधान करते हुए यह भी कहा कि हमें जिस तरह तैयार होना चाहिए था, अभी हम वैसे तैयार नहीं हुए हैं। शायद इसीलिए विरोधी हमारे सामने नाच रहे हैं। उनका यह अंदाज और बयान अब चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे उन्होंने आश्रम के शताब्दी महोत्सव में साझा किया।
भागवत ने इतिहास के पन्नों को पलटते हुए कहा कि मुगलों ने हमारे ऊपर 500 साल तक राज किया। अगर हमारा बुरा होना होता तो उसी समय हो गया होता, लेकिन हम उन मुश्किल हालात से भी बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि तमाम अत्याचारों के बीच भी हमने अपने धर्म को बचाकर रखा और अब हिंदुओं का देश फिर से आगे बढ़ रहा है। उनके अनुसार, यह सब हमारी भक्ति की शक्ति का ही परिणाम है। इस दौरान उन्होंने सुदामा दास जी महाराज के जीवन और नाभा पीठ का परिचय देने वाली एक पुस्तक का विमोचन भी किया।
यह भी पढ़ें: ‘बिहार में लोकतंत्र नहीं, धनतंत्र जीता’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, ली 100 दिनों की भीषण प्रतिज्ञा
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे समझाया कि समाज की विषमताओं को दूर करने वाली विराट सत्ता भक्ति के बल पर ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हमारी ‘बैटरी चार्ज’ होती है और शक्ति जागरण का काम हमें ही करना है, क्योंकि शक्ति ही शांति का आधार है। भारत वर्ष में तमाम विपदाओं के बाद भी जीवन चलने का कारण यही भक्ति परंपरा है। इससे पहले, आश्रम के 100 साल पूरे होने पर महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज की अगुवाई में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के अलग-अलग चौराहों से गुजरी और वापस आश्रम पहुंची।






