उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस छात्रों का प्रदर्शन
लखनऊ: मंगलवार को आम बजट 2024-25 में युवाओं को इंटर्नशिप, स्टाइपेंड और पहली जॉब पर पीएफ खाते में 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया गया है। लेकिन दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस छात्र इंटर्नशिप और स्टाईपेंड को लेकर धरना और प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। छात्रों का कहना है कि प्रदेश में एमबीबीएस इंटर्न्स को मात्र 12 हजार रुपए प्रति महीना का स्टाइपेंड दिया जा रहा है। जो कि देश के अन्य राज्यों से कम है।
उत्तर प्रदेश के तमाम मेडिकल कॉलेजेस के छात्रों का मंगलवार को शुरू हुआ प्रदर्शन आज यानी बुधवार को भी जारी रहा। छात्र लगातार सूबे के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से इस बात की गुहार लगा रहे हैं कि उनके स्टाईपेंड को बढ़ाकर को 400 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिदिन किया जाए। जिसके लिए वह प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
ASMC Shahajahanpur
Demand Equal Stipend ! @official_aimsa requests @myogiadityanath ji @brajeshpathakup to intervene regarding the ongoing strike by medical students in Uttarpradesh(UP) doing Internship. हमारा अधिकार उचित पग़ार @MoHFW_INDIA @JPNadda #MedTwitter #Mbbs #Medical pic.twitter.com/OuW0V9KfE7 — Dr.Jitendra Singh🇮🇳 (@DrJsinghRajawat) July 24, 2024
छात्रों के इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन भी उनका साथ दे रहा है। इसके लिए एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र भी लिखा है। लेटर के जरिए उन्होंने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में भी एमबीबीएस छात्रों को अन्य राज्यों की तरह स्टाईपेंड दिया जाए।
@official_aimsa & it’s representatives supports ongoing protest in Uttarpradesh by medical students (interns) and demand for the stipend increment.
The concerned authorities should take necessary action and assure students about their demand as soon as possible! @brajeshpathakup pic.twitter.com/UsNmKhTmp3 — ALL INDIA MEDICAL STUDENTS’ ASSOCIATION (@official_aimsa) July 24, 2024
उत्तर प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजेस में यह प्रदर्शन जारी है। केजीएमयू लखनऊ, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ, एएसएमसी शाहजहांपुर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई से कैंडल मार्च की तस्वीरें भी सामने आई हैं। यह प्रदर्शन बीते कल से लगातार जारी है। अब देखना अहम होगा कि डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इस पर क्या कुछ करते हैं।