आरोपी प्रमोद (सोर्स- सोशल मीडिया)
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सास के प्यार में पागल दामाद ने अपनी ही 20 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति का अपनी सास से अवैध संबंध थे जिसके चलते पति-पत्नी में आए दिन झगड़े और मारपीट होता था।
पूरा मामला कासगंज जिले के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव का है। यहां युवक ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वह अपनी ही सास के साथ अवैध संबंधों में लिप्त था और किसी भी हाल में अपनी सास को छोड़ने के लिए तैयार नहीं था। इसके चलते उसने अपनी पत्नी की ही हत्या कर दी।
पुलिस ने मृतका की पहचान 20 वर्षीय शिवानी के रूप में की है, जिसकी शादी साल 2018 में प्रमोद नामक युवक से हुईउ थी। पुलिस को दो दिन पहले शिवानी की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो शिवानी का शव घर के बरामदे में पड़ा मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शिवानी के परिजनों ने इस हत्या के पीछे उसके पति प्रमोद और उसकी सास के अवैध संबंधों को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि इन नाजायज रिश्तों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे और प्रमोद, शिवानी के साथ मारपीट करता था। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुए एक विवाद के बाद प्रमोद ने शिवानी की हत्या कर दी।
घटना के बाद से आरोपी प्रमोद और उसके परिवार के सभी सदस्य फरार हैं। पुलिस ने प्रमोद समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: गड़चिरोली में शराब समेत 14 लाख का माल जब्त, 8 आरोपियों पर मामला दर्ज, एलसीबी की कार्रवाई
इस पूरे मामले में एक और सनसनीखेज मोड़ तब आया जब सास और दामाद की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है। जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।