पुलिस ने शराब तस्कर पकड़ा (सौजन्य-नवभारत)
Gadchiroli Police: गड़चिरोली जिले में सोमवार की रात एलसीबी ने गड़चिरोली शहर में दो अलग-अलग कार्रवाइयां कर दो चौपहिया वाहन और शराब समेत कुल 14 लाख 36 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया है। वहीं इन कार्रवाइयों में 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पहली कार्रवाई पोटेगांव बाईपास-रेड्डीगोदाम मार्ग पर की गई तो दूसरी कार्रवाई न्यायालय चौक परिसर में की गई।
आरोपियों में धानोरा निवासी सुनिल राजू राजपुत (28), बादल किशोर वरखडे (19), सूरज रामसिंह मडावी, चंद्रपुर जिले के मूल निवासी नरसिंह गणवेणवार, पंकज,धानोरा तहसील के मिचगांव निवासी प्रशांत जयराम पुंगाटे (26), गड़चिरोली निवासी सचिन येनप्रेडीवार और चंद्रपुर जिला निवासी शिशीर पोरेड्डीवार का समावेश है।
जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई में पोटेगांव बाईपास से रेड्डी गोदाम मार्ग पर वाहन की सहायता से शराब की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही एलसीबी के पथक ने जाल बिछाया। इसी बीच एक पिकअप वाहन संदेहास्पद स्थिति में आते हुए दिखाई दी। पुलिस ने वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में 4 लाख रुपये कीमत की देशी शराब की 50 पेटी दिखाई दी।
जिससे कार्रवाई करते हुए शराब वाहन और एक 10 हजार रुपये कीमत का मोबाइल सहित कुल 9 लाख 10 हजार रुपयों माल जब्त किया गया। इस मामले में प्रशांत पुंगाटे को हिरासत में लिया गया। वहीं सचिन येनप्रेडीवार, शिशीर पोरेड्डीवार यह फरार होने की जानकारी है। वहीं दूसरी कार्रवाई न्यायालय चौक परिसर में की गई।
यह भी पढ़ें – लाश सिलने कपड़ा है, पर्दे बनाने नहीं! भंडारा जिला प्रबंधन की लापरवाही, बीमार घर से लाएं तकिया-बेडशीट
नवेगांव से आ रही एम. एच. 02 सीएल-4415 क्रमांक की वाहन को रोककर जांच करने पर वाहन में 2 लाख से अधिक कीमत की देशी-विदेशी शराब दिखाई दी। जिससे 3 लाख रूपये किमत की वाहन समेत कुल 5 लाख 26 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया है।
इस कार्रवाई में सुनिल राजपूत, बादल वरखडे, सूरज मडावी, नरिसंह गणवेणवार, पंकज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस ने 14 लाख 36 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया है। एलसीबी की कार्रवाई से शराब तस्करों में खलबली मच गयी है।