रामजी लाल सुमन व राज शेखावत (सोर्स- सोशल मीडिया)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को करणी सेना की प्रस्तावित ‘रक्त स्वाभिमान रैली’ के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राणा सांगा जयंती पर आयोजित यह जनसभा एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी गांव में हो रही है। जहां करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर सपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके आवास की ओर कूच किया जाएगा।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगरा में उनके आवास की ओर कूच करेंगे। करणी सेना की रैली में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात से ही अलग-अलग जिलों और शहरों से लोग पहुंचने लगे थे।
इस रैली के लिए करीब 50 हजार वर्ग मीटर मैदान को समतल कर सभा स्थल बनाया गया है और हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस बीच करणी सेना की रैली में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल भी आगरा पहुंच गए हैं। जिसके बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है।
इस बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सभी को विरोध करने की आजादी है, देश में विरोध करने का एक तरीका है। लेकिन करणी सेना ने जो तरीका अपनाया है, वह अराजकता का तरीका है। मेरे हिसाब से यह पीडीए पर हमला है, मुझ पर नहीं।
देश और दुनिया की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान-माल का खतरा था, इसलिए मैंने सुरक्षा के लिए राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा था। पुलिस प्रशासन को लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है, इसलिए सुरक्षा रखी गई है।
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि अगर कोई हमारे कार्यकर्ता रामजी लाल सुमन जी का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े नजर आएंगे। हम उनके सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे और यह सेना सब फर्जी है। ये सब बीजेपी के हैं।
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल मचा हुआ है। इससे पहले 26 मार्च को करणी सेना ने रामजी लाल सुमन के आवास पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे। घटना के संबंध में 27 मार्च को आगरा के हरीपर्वत थाने में हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।