वीडियो से लिए गए स्नैपशॉट्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद करणी सेना के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर रविवार को अलीगढ़ में हमला किया गया। करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोभाना टोल प्लाजा के पास रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला कर दिया। उनके काफिले में शामिल वाहनों पर टायर और पत्थर फेंके गए। इससे कई वाहनों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
करणी सेना इसके पहले भी रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद भी कोई सुरक्षा इंतजाम न होने से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब तक रामजी लाल सुमन राणा सांगा पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते, तब तक इसी तरह के हमले होते रहेंगे।
सपा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार को दिल्ली से अलीगढ़ होते हुए अपने गृह जिले आगरा जा रहे थे। उनके काफिले में करीब 25 वाहन शामिल थे। दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वे गोभाना टोल प्लाजा से निकले, करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय समाज के युवकों ने उनके काफिले पर टायर और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पथराव के कारण कई वाहनों के शीशे टूट गए। वहीं, कई गाड़ियां आपस में भी टकरा गईं।
उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में क्षत्रिय समाज के लोगों ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंके। हड़बड़ाहट में गाड़ियां अनियंत्रित होकर टकराईं। ये सब तब हुआ, जब कुछ ही दूरी पर पुलिस तैनात थी। pic.twitter.com/gbTewA0SJg
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 27, 2025
आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि मुसलमानों में बाबर में डीएनए है, आखिर उसे भारत लाया कौन? राणा सांगा इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबार को लेकर आया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।
उत्तर प्रदेश की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रामजी लाल सुमन के इस बयान के बाद से लगातार क्षत्रिय संगठनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। राणा सांगा की जयंती पर भी आगरा में करणी सेना समेत अन्य क्षत्रिय संगठनों ने बड़ा जुटान किया था। दूसरी तरफ सपा मुखिया अपने सुमन के इस बयान के बाद उनका समर्थन करते हुए नजर आए थे।