वीडियो से लिए गए स्क्रीनशॉट (सोर्स- सोशल मीडिया)
Lizard found inside roti: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मशहूर ढाबे ने ग्राहकों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है। ढाब की रोटी के अंदर से एक मरी हुई छिपकली निकली।
आपको बता दें कि अपने परिवार के साथ खाना खाने आए एक ग्राहक ने जैसे ही अपनी प्लेट में रखी तंदूरी रोटी तोड़ी, सबकी आंखें खुली की खुली रह गईं। क्योंकि खाने में दी गई रोटी के अंदर एक मरी हुई छिपकली भी चिपकी हुई थी।
रोटी में छिपकली देखने बाद ग्राहक की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं। ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेज़ी से फैल रहा है। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग और राहगीर ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यूपी : कानपुर के बाजपेई रमैया ढाबा में तंदूर रोटी के अंदर छिपकली निकली है !! pic.twitter.com/RDT3WsATMn — Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 9, 2025
यह घटना चौबेपुर के पास जीटी रोड हाईवे पर बने बाजपेयी रमैया ढाबे की बताई जा रही है। जहां एक ग्राहक की प्लेट में तंदूरी रोटी के अंदर छिपकली निकली। बताया जा रहा है कि रोटी बनाने वाले कारीगर ने अनजाने में रोटी के साथ छिपकली को भी तंदूर में सेंक दिया था।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा कि अक्सर देखा गया है कि कई ढाबों में रसोई की हालत, ग्राहकों के खाने की प्लेट से बिल्कुल उलट होती है। गंदगी, खुले में रखी सामग्री, और बिना ढके बर्तन,ये सब मिलकर ऐसे ही सरप्राइज तैयार करते हैं।
यह भी पढ़ें: Viral News: सोना डालो, कीमत जांचो और पैसा निकालो, गोल्ड ATM का वीडियो हुआ वायरल
वहीं, इस वीडियो पर @ShieldOfMahadev नाम के एक यूजर ने मजाकिया या यूं कहें कि कटाक्ष के लहजे कमेंट किया कि ‘हां तो दस रुपए की तंदूरी रोटी में मगरमच्छ लेओगे क्या??’
अब इस घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दे दी गई है, ताकि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं, रोटी में छिपकली निकलने के इस वीडियो ने ढाबे और रेस्टोरेंट में खाना खाने वाली आम जनता को भी काफी पशो पेश में डाल दिया है।