गोल्ट एटीएम स्क्रीनग्रैब (सोर्स- वीडियो)
Gold ATM in Shanghai: दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश यानी चीन इनोवेशन के मामले में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर दिन यहां से कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है जो कि दिल-ओ-दिमाग में घर कर जाता है। अब एक बार फिर चाइना का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो कि एक गोल्ड एटीएम का है।
जी हां! चाइना के सबसे बड़े शहर शंघाई चीन ने शंघाई में एक गोल्ड एटीएम लगाया है जो कीमती धातु को पिघलाता है, उसकी शुद्धता और वज़न का आकलन करता है, और फिर 30 मिनट के भीतर उसका मूल्य बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होती है।
आपको बता दें कि यह गोल्ड एटीएम चीन के किंगहुड ग्रुप द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो कि सोने की कीमत के बराबर पैसे निकालने से पहले उसका वज़न, गुणवत्ता की जांच और विश्लेषण करती है। इस गोल्ड एटीएम की वजह से ज्वेलरी शॉप पर होने वाली गुप्त ठगी का शिकार होने से भी बच सकते हैं।
This ATM in Shanghai, China, melts your gold at 1200°C and transfers money straight to your accountpic.twitter.com/vFHGA6llAq
— Massimo (@Rainmaker1973) August 8, 2025
यह ATM सोने को 1,200 डिग्री सेल्सियस पर पिघलाता है, सोने की शुद्धता तुरंत बताता है, लाइव कीमत भी दिखाता है और आप बैंक से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एटीएम की ये खूबियां ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही हैं। जिसके चलते इस ATM पर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन की चहल -पहल के बीच महिला ने पार कर दी लाखों की ज्वैलरी, पुलिस मामले की कर रही छानबीन
यह एटीएम शंघाई के एक मॉल में स्थापित किया गया है और इसे कम से कम 50 प्रतिशत शुद्धता वाले तीन ग्राम से अधिक वजन के सोने के सामान स्वीकार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं जो अपनी पीढ़ियों का सोना बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
चाइनाटाइम्स डॉट कॉम के अनुसार एटीएम पर भारी भीड़ की वजह से इसके उपयोग के लिए अपॉइंटमेंट लेने की पॉलिसी बनाई गई है। बताया जा रहा है कि यूजर्स को तकरीबन दो हफ्ते बाद का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। भीड़ को देखते हुए शंघाई के साथ-साथ अन्य शहरों में भी ऐसे एटीएम देखने को मिल सकते हैं।