कानपुर के शुभम की पहलगाम हमले में मौत
लखनऊ: पहलगाम हमले में सिर्फ 28 लोगों की मौत नहीं हुई है बल्कि कई परिवारों की खुशियां भी छिन गई हैं। कई बसे बसाए परिवार बर्बाद हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक नए नवेले शादीशुदा कपल की जिंदगी भी पहलगाम हमले की भेंट चढ़ गई है। शादीशुदा जोड़ पहलगाम में हनीमून मनाने के लिए गया था, लेकिन आतंकी हमले में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल है।
कानपुर से एक कपल शादी के दो महीने बाद हनीमून मनाने के लिए पहलगाम गया था। यहां कश्मीर की हसीन वादियों में अपनी शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत करने के लिए वह छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन वे आतंकी हमले के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि हनीमून कपल से नाम पूछा गया और उसके बाद सीधे सीने में ही गोलियां उतार दीं।
कानपुर निवासी शुभम की शादी ऐशान्या से दो महीने पहले ही हुई थी। धूमधाम से घर से बारात निकली थी और शादी के बाद भी कई दिनों तक घर में उत्सव का माहौल था। घर में खुशियां ही खुशियां थीं लेकिन पहलगाम की आतंकी घटना ने इसे मातम में बदल दिया। दरअसल शादीशुदा जोड़ा हनीमून के लिए कश्मीर गया हुआ था। पहलगाम में कपल उसी रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहा था जहां आतंकियों ने गोलियां बरसाईं।
शुभम के भाई ने बताया कि उसकी भाभी ने ही फोन कर बताया कि पहलगाम में आतंकी हमला हो गया है। शुभम को गोली मार दी है। वह भी घायल है। बताया कि उनसे हिन्दू हो या मुसलमान पूछा गया और फिर जवाब सुनते ही गोलियों से भून दिया गया। आतंकियों ने पल भर में उनकी जिंगगी उजाड़ दी। ये बताते हुए शुभम का भाई फफक कर रो पड़ा।
शुभम के पिता हमले में बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं। वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि जिस बेटे का दो महीने पहले सेहरा सजाया था। उसे शेरवानी और सजे धजे दूल्हे के रूप में देखा था अब उसी की चिता को आग देनी पड़ेगी। ये सोच-सोच कर वह बार-बार बेसुध हो जाते हैं। बेटे के नंबर पर बार-बार कॉल लगाते हैं कि शायद वह फोन उठाकर हेलो बोल देगा।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाई ने बताया कि शुभम की शादी का एलबम भी हाल ही में तैयार होकर आया था। उसे देखकर हमलोग शादी की बातें कर खूब हंसी ठिठोली करते थे लेकिन अब वही एलबम आंखों में आंसू ला देता है।