राहुल, खड़गे और इमरान प्रतापगढ़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में अपने आवास पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता पहुंचे। इमरान प्रतापगढ़ी के आवास पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव व आप सांसद संजय सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर इमरान प्रतापगढ़ी ने सौगात-ए- मोदी को लेकर भी टिप्पणी की। गौरतलब है कि रामजान के पवित्र माह के बाद ईद आएगी, जो इस्लाम धर्म को मानने वालों का प्रमुख त्योहार है। ईद पर भाजपा ने इस बार 32 लाख गरीब मुस्लिमों को गिफ्ट देगी, जिसे सौगात-ए- मोदी का नाम दिया गया है।
कांग्रेस सासंद ने सौगात-ए-मोदी को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट देना ही है तो वक्फ बोर्ड संशोधल विधेयक वापिस लेकर सौगत दें। उनके जो तमाम विधायक व नेता मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, उनपर रोक लगाएं। इसके साथ गरीब लोगों के टूटते घरों पर रोक लगाएं। असली सौगात ये है। पहले आप जख्म देते हैं उसके बाद किट बांट कर मरहम देते हैं। दुनिया इस बात को समझती है।
VIDEO | On BJP launching ‘Saugat-e-Modi’ kits, Congress MP Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) says, “If Modi Ji wants to distribute ‘Saugat’ to Muslims, he should take back the Waqf (Amendment) Bill. He should stop his leaders who make statements against Muslims.”
(Full video… pic.twitter.com/yFRKXMzgk4
— Press Trust of India (@PTI_News) March 26, 2025
इफ्तार पार्टी की तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि “आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री खड़गे और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी, कांग्रेस अल्पसख्यंक विभाग के चेयरमैन श्री इमरान प्रतापगढ़ी के आवास पर रोजा इफ्तार में शामिल हुए। इस मौके पर वहां कांग्रेस और INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi, @INCMinority विभाग के चेयरमैन श्री @ShayarImran के आवास पर रोजा इफ्तार में शामिल हुए।
इस मौके पर वहां कांग्रेस और INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
📍 दिल्ली pic.twitter.com/CHKq0Pnaw6
— Congress (@INCIndia) March 26, 2025
इस इफ्तार पार्टी के पीछे एक राजनीतिक संकेत भी छिपा हुआ है। महाराष्ट्र और दिल्ली चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के नेता अलग-अलग दिखाई देते हैं। पहली बार है आप और समाजवादी पार्टी के नेता कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ नजर आए हैं।