आज से पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलेंगी 46 पूजा स्पेशल ट्रेनें
गोरखपुर: छठ पूजा के समापन के बाद दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे आदि शहरों को वापस जाने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, आज यानी रविवार 10 नवंबर को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 46 ट्रेनें गुजरेंगी। इसमें से 28 ट्रेनों का संचालन खास तौर से पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से होगा। वहीं बाकी 18 ट्रेनें दूसरे जोन से चलकर पूर्वोत्तर के रास्ते गुजरेंगी। इन खास ट्रेनों के संचालन से करीब 70 हजार अतिरिक्त यात्रियों को आवागमन की सुविधा होगी। अकेले गोरखपुर से 7 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी और 1 बढ़नी से चलेगी।
जानकारी दें कि, बीते शनिवार को दिल्ली, अमृतसर, मुंबई, पुणे, सूरत और सिकंदराबाद जाने वाले लोग गोरखपुर जंक्शन पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। हालंकि रेलवे प्रशासन ने पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था कर रखी थी। यहां यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए अस्थायी टेंट मौजुद हैं। इन टेंटों की CC कैमरे से निगरानी की जा रही है। ट्रेनों की अपडेट जानकारी भी दी ज रही है। गेटों पर बैरिकेडिंग की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। गोरखपुर जंक्शन से प्रत्येक दिन लगभग एक लाख लोगों का आना-जाना रहता है।
यहां पढ़ें – महाराष्ट्र में कल होगा घोषणापत्र वाॅर, MVA और महायुति खोलेंगी वादों का पिटारा
इसी के मद्देनजर अब पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 255 पूजा विशेष गाड़ियां 1,725 फेरों में चलाई जा रही हैं। दरअसल आज यानी रविवार 10 नवंबर को छठ पूजा संपन्न होने के बाद वापस जाने वालों की सबसे अधिक भीड़ हो रही है। ऐसे में UP से जो प्रमुख ट्रेनें चलेंगी (गोरखपुर-बढ़नी से चलने वाली भी शामिल) उनमें गोरखपुर-सियालदह, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, सियालदह-गोरखपुर, दौराई-बढ़नी, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, वडोदरा-मऊ, जोधपुर-मऊ गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, बढ़नी-दौराई, गोरखपुर-दिल्ली, गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल, मऊ-वडोदरा स्पेशल शामिल हैं। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर आदी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
वहीं बिहार से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें जो आज से UP होकर गुजरेंगी उनमें छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लखनऊ-छपरा, छपरा-उधना, छपरा-लखनऊ, अमृतसर-छपरा, ग्वालियर-बरौनी, नाहरलगुन-हापा, मुंबई सेंट्रल-कटिहार, फारबिसगंज-आगरा कैंट, आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा, आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी, मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनस, साबरमती-सीतामढ़ी, जयनगर-दिल्ली, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल, सरहिंद-सहरसा जैसी खास ट्रेन का भी संचालन होगा।
यहां पढ़ें – दक्षिण भारत के इन राज्यों में बारिश का संभावना, दिल्ली में प्रदूषण का सितम जारी
जानकारी दें कि, रेलवे बोर्ड ने बीते 7 नवंबर को जानकारी दी थी कि, छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद 8 नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है। कहा गया था कि छठ पूजा के लिए 8 नवंबर छठ पूजा समाप्ती का ध्यान में रखते हुए उस दिन 164 विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है।
इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने बीते 9 नवंबर के लिए 160 विशेष ट्रेन, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेन संचालित करने की योजना बनाई है, जिससे त्योहार के दौरान यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित की जा सके।इस बाबत रेलवे बोर्ड के अनुसार, बीते 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुल 7,724 विशेष ट्रेन की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की 4,429 की तुलना में 73 % से अधिक हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)