(डिजाइन फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी रविवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी। इस मौके पर महाराष्ट्र और दिल्ली के बड़े नेताओं का जमावड़ा मुंबई में लगेगा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री सुबह 10 बजे बांद्रा-पूर्व, बीकेसी स्थित सोफीटेल होटल में महायुति का घोषणा जारी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं अजित पवार सहित बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना जताई जा रही है।
दूसरी तरफ दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल के रूफ टॉप मलबार रूम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में एमवीए का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। इस मौके पर एआईसीसी के महासचिव व सांसद केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्नीथला, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोरात, मुंबई कांग्रेस की अध्यक्ष व सांसद वर्षा गायकवाड, शरद पवार की राकां के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, शिवसेना नेता, सांसद व प्रवक्ता संजय राऊत प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– पीएम मोदी ने नांदेड़ में खेला जाति का कार्ड, बोले- एससी, एसटी और आदिवासियों की एकजुटता से समर्थन खो रही कांग्रेस
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव लड़ रहे विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान अपनी पार्टी की ओर से प्रमुख योजनाओं की घोषणा पहले ही कर दी है। सबसे पहले बीजेपी और सीएम शिंदे की शिवसेना ने लाडली बहनों को दी जाने वाली रकम को 1500 से बढ़ाकर 2100 करने, किसानों की कर्जमाफी, मुफ्त बिजली जैसी लुभावनी घोषणाएं की थी।
वहीं महायुति में शामिल अजित ने अपनी राकां का घोषणा पत्र जारी करने के दौरान किसानों को कर्जमाफी सहित अतिरिक्त सब्सिडी, लाडली बहनों 2100 रुपए सहित 11 आश्वासन दिए थे। इसी तरह मविआ ने बीकेसी मैदान पर 6 नवंबर को आयोजित जनसभा में 5 गारंटियों का जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें:– देवेंद्र फडणवीस होंगे अगली सरकार के मुखिया, पीएम मोदी और अमित शाह ने दिए ये बड़े संकेत
एमवीए की पांच गारंटियों में लाडली बहन की तर्ज पर महालक्ष्मी योजना लाने का वादा किया गया था जिसमें महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देने का वादा किया गया था। इस तरह लाडला भाई अर्थात बेरोजगार युवकों को हर महीने 4000 रुपए देने तथा किसानों को बचाने, किसानों की सरकार लाने, महंगाई-बेरोजगारी कम करने वाली और महिलाओं को सुरक्षा देने वाली सरकार देने का वादा किया है।