Ghaziabad News : किन्नरों की कमाई देख कटवा लिया खुद का प्राइवेट पार्ट, ऐसे हुआ साजिश का पर्दाफाश
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के वेब सिटी थाना क्षेत्र में 28 फरवरी की रात डेयरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने दो किन्नरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक डेयरी संचालक ने आरोपियों को किन्नर गुरु बनने और अपना प्राइवेट पार्ट काटने के लिए पैसे दिए थे।
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी वेब सिटी उपासना पांडे ने बताया कि किन्नरों से होने वाली कमाई को देखकर डेयरी संचालक संजय यादव ने किन्नर गुरु बनने की योजना बनाई। जिसके बाद उसने पैसे देकर अपना प्राइवेट पार्ट कटवा लिया और इसके लिए ट्रांसजेंडर गुरु पारो को जिम्मेदार ठहराया।
इस मामले में पुलिस ने तानिया खान उर्फ बंगालन, जोगेंद्र उर्फ मोहिनी और ब्रह्म सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। किन्नर पारो को फंसाने की थी योजना। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि किन्नर पारो के पास काफी पैसा था। उस इलाके को लेकर उनकी पारो किन्नर से रंजिश थी। जिसके तहत डेयरी संचालक को किन्नर गुरु बनाने की योजना बनाई गई।
इसके लिए प्राइवेट पार्ट को काटना जरूरी था। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को तानिया ने संजय यादव का प्राइवेट पार्ट रेजर ब्लेड से काट दिया और अपने साथ ले गई। जिसके बाद उसे हरनंदी में फेंक दिया। इस काम के लिए संजय यादव ने 10 हजार रुपये भी दिया था।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
फिलहाल पुलिस प्राइवेट पार्ट और वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार को बरामद करने में जुटी है। आपको बता दें कि घटना के बाद संजय के बेटे प्रिंस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में पारो किन्नर पर अपने पिता का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा हुआ उससे पुलिस भी हैरान रह गई। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।