मूक-बधिर 21 वर्षीय महिला के साथ हुआ गैंगरेप (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Balrampur Rape Case: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक बहुत ही हैवानियत भरा गैंग रेप का मामला सामने आया है। यहां बीते दिन कुछ दरिंदों ने एक दिव्यांग युवती से गैंगरेप किया। बाइक से पीछा कर उन्होंने युवती को घसीट-घसीट कर इस दरिंदगी को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह कि यह घटना डीएम-एसपी आवास से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। कैमरे में कैद एक भागती हुई बेसुध युवती दिखाई दे रही है। लड़की ने ऑरेंज कलर का सूट पहन रखा है। पूरी घटना एसपी आवास पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुई। यह मामला सोमवार देर शाम देहात कोतवाली क्षेत्र का है। घटना के बाद बहादुरापुर पुलिस चौकी से महज 20 मीटर दूरी पर पीड़िता खेत में रोते हुई मिली।
परिजनों के अनुसार, पीड़िता देहात कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। परिवार ने बताया कि लड़की सुन और बोल नहीं पाती है। वह अपने मामा के घर पर गई हुई थी। उसके मामा का घर लड़की के घर से महज 1 किलोमीटर दूरी पर है।
जब देर शाम तक लड़की नहीं लौटी तब परिवार उसकी खोज-बीन में लग गए। काफी ढूढ़ने के बाद भी जब युवती का कुछ पता न चला तब पुलिस में पीड़िता के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
करीब, सोमवार की देर शाम साढ़े 8 बजे वह बहादुरापुर पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर एक खेत में मिली। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने युवती के मिलते ही इलाज के लिए फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: BHU कैंपस में MBBS की छात्रा से छेड़खानी का प्रयास, तीन बाइक सवार गिरफ्तार, आरोपी बोले- नशे में थे
यह पूरी गैंगरेप की घटना डीएम-एसपी आवास से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर हुई, इसलिए उनके घर के आगे लगे सीसीटीवी में सारा वाकया रिकार्ड हो गया। युवती आरोपियों से बचते हुए तेजी से भाग रही है। उसके पीछे लगातार 5-6 गाड़ियां उसका पीछा करते हुए देखी जा सकती हैं।
युवती के पीछे आती कुछ गाड़ी स्पीड में निकल जाती हैं। उन गाड़ियों पर कुछ दरिंदे बैठे थे, जो उसे सुनसान जगह पर ले गए। और सबने एक-एक कर पीड़िता के साथ गैंगरेप की दरिंदगी को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में तेजी से लगी हुई है।