धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुजफ्फरनगर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लंबे समय से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं। वह अपनी कथाओं में इसकी चर्चा करते हैं। इस बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का नाम बदलने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला था। बाबर और मुगलों की एक भी संतान का भारत में नामोनिशान नहीं रहना चाहिए।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर (मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर) करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने औरंगजेब को देशद्रोही बताया और भारत से मुगलों का नामोनिशान मिटाने की बात कही।
बता दें कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पहले भी उठ चुकी है। हाल ही में हिंदू युवा वाहिनी ने ‘लक्ष्मी नगर’ नाम का प्रस्ताव रखा था। अब धीरेंद्र शास्त्री ने भी मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि हम जिले के लोगों से प्रार्थना करते हैं कि इस बार हनुमान जन्मोत्सव यात्रा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने के संकल्प के साथ निकाली जाए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिल में हिंदू राष्ट्र की मांग चाहिए। मुजफ्फरनगर का नाम पूरी तरह से बदलकर मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के नाम पर होना चाहिए। शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे प्रसिद्ध स्थान है और कथावाचकों की परंपरा शुक्रताल से ही शुरू हुई है। आने वाले समय में हम वहां पर कथा सुनने भी जा रहे हैं। हम किसी राजनेता पर टिप्पणी नहीं करते, हमारी अपनी बजरंगबली की पार्टी है।
उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी से प्रार्थना करेंगे कि हनुमान जी की जन्मोत्सव यात्रा में मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने के संकल्प के साथ किया जाए। इसी संकल्प के साथ हनुमान जी के जन्मोत्सव पर यात्रा निकाली जानी चाहिए।