मायावती,आकाश आनंद (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की दिल्ली में रविवार को अहम बैठक हुई। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर भरोसा जताया। मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। इससे कुछ महीने पहले उन्होंने बैठक बुलाकर आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया था।
मायावती ने रविवार को दिल्ली में पार्टी के सेंट्रल ऑफिस, लोधी रोड, दिल्ली में बसपा की एक राष्ट्रीय स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें देश के हर राज्य से आए पदाधिकारी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर भी शामिल हुए। बैठक में सभी नेशनल कोऑर्डिनेटर, जनरल सेक्रेटरी एवं प्रदेशों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इस दौरान मायावती ने भतीजे आकाश आनंद
मायावती ने 13 महीने पहले आकाश को पार्टी के खिलाफ काम करने के आरोप में पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए मायावती से माफी मांगी थी, जिसे उनकी बुआ ने स्वीकार कर लिया। मायावती ने तब कहा था कि बसपा और आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। हालांकि तब उन्होंने यह भी कहा था कि मेरी ओर से अब किसी को भी पार्टी का उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं है।
18-05-2025-BSP PRESSNOTE-ALL INDIA MEETING pic.twitter.com/z0IF3crxN3
— Mayawati (@Mayawati) May 18, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का जनाधार उनके गढ़ में पिछले कुछ सालों में लगातार नीचे हुआ है। उन्हें प्रदेश में चंद्रशेखर रावण की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से कड़ी चुनौती मिल रही है। सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगने के बाद आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी में वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। लेकिन आज रविवार को दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक हुई, जिसमें आकाश आनंद को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।
देश के 17 सांसदों को मिलेगा ‘संसद रत्न 2025’, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट
दिल्ली में हुई अहम बैठक में देशभर के पार्टी के पदाधिकारियों को बुलाया गया था, जिनमें उत्तर प्रदेश के सारे जिलाध्यक्ष और मंडलीय कोआर्डिनेटर भी शामिल हुए। आकाश को पार्टी में वापस लेने के बाद यह बैठक इसलिए भी अहम थी क्योंकि पिछली बार जब ऐसी बैठक हुई थी, तब आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने और पार्टी से निकालने का फैसला किया गया था।