घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अफसर व लोग (सौ. से सोशल मीडिया)
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में आज यानी शुक्रवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित फॉरच्यून टॉवर की पहली मंजिल पर बालाजी ज्वैलर्स में दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप में लूट करने लगे।
अब तक की आई जानकारी के मुताबिक लूट का विरोध करने पर शोरूम मालिक योगेश चौधरी को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की गहन जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश : आगरा में दिन निकलते ही ज्वेलर्स योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या। 2 बदमाशों ने शॉप लूटने का प्रयास किया तो योगेश उनसे भिड़ गए। pic.twitter.com/XgdYQZLdbR
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 2, 2025
करीब सुबह 11:30 बजे स्कूटी पर सवार होकर दो युवक शोरूम में घुस गए। सेल्सगर्ल रेनू के मुताबिक, बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर डराना शुरू किया और चांदी एवं सोने के जेवरात बैग में भरने शुरू कर दिए।
तभी शोरूम मालिक योगेश चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। इस बीच दूसरे बदमाश ने गोली चला दी, जो सीधे योगेश चौधरी को लगी। वह मौके पर ही गिर पड़े और बदमाश जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गए।
जैसे ही शोरूम में गोली चली आसपास की दुकानों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश सोने-चांदी लूटकर वहां से फरार हो चुके थे। योगेश चौधरी को तुरंत प्रभा ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, फिर भी वे नहीं बच पाए।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू हो चुका है, चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।